‘बेबी जॉन’ को ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ भी नहीं बचा सकी
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से भारी अस्वीकृति का सामना करना पड़ रहा है। कॉर्पोरेट बुकिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। फिल्म के पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट बुकिंग दर्ज की गई, जिससे आंकड़ों को बढ़ावा दिया जा सके। क्रिसमस रिलीज़ से लेकर वीकेंड तक अभिनेता ने कुल 10 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट बुकिंग करवाई, जिसे हर दिन अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान सीटें तेजी से भरती दिखीं, लेकिन थिएटर में प्रवेश करने पर पूरी पंक्तियां खाली नजर आईं। वरुण की यह फिल्म दर्शकों के बीच बुरी तरह से असफल साबित हो रही है।
Baby John बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर ‘क्रिसमस’ के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन (ओपनिंग-डे) 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की। उसके दूसरे दिन महज 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि आज तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई की उम्मीद है।No. | Baby John Box Office Collection |
Day 1 | 11.25 करोड़ |
Day 2 | 4.75 करोड़ |
Day 3 | 3 करोड़! |
क्या कहती है फिल्म की स्टोरी
‘बेबी’ केरला में अपनी बेटी खुशी के साथ शांति से जीवन-यापन कर रहा है। वह रोज बेटी को स्कूल छोड़ने जाता है, उसकी टीचर बेबी को पसंद करने लगती है। बेबी के घर कुछ गुंडे अटैक करते हैं, जिन्हें बेबी मार गिराता है। बेबी ने जिन गुंडों को मारा है वे एक बहुत बड़े चाइल्ड एंड गर्ल्स ट्रैफिकिंग और गलत धंधे करने वाले नाना के लोग थे। वहीं, खुशी की टीचर को पता चल जाता है कि बेबी, कोई और नहीं मृत घोषित डीसीपी सत्य वर्मा है। फिल्म की स्टारकास्ट में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल हैं। यह भी पढ़ें: पहले दिन ही औंधेमुंह गिरा ‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन, ओपनिंग पर रही फिसड्डी