इसके लिए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को उनका चालान काटा और भविष्य में ऐसी हरकत से बचने की चेतावनी दी। मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक अखबार के स्नैपशॉट्स साझा किए गए, जिसमें वरुण सड़क पर सेल्फी स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसमें अभिनेता कार की खिड़की से बाहर थोड़ा बाहर निकलकर ऑटो रिक्शा पर सवार अपनी एक महिला प्रशंसक के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
ट्वीट में कहा गया, ‘वरुण धवन ये कारनामे पर्दे पर निश्चित रूप से काम कर सकते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं। आपने ऐसा करके अपनी जिंदगी को तो खतरे में डाला ही साथ ही अपने प्रशंसक और अन्य लोगों की जिंदगी को भी।’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम आपके जैसे एक जिम्मेदार मुंबईकर और युवा आइकन से इससे बेहतर उम्मीद करते हैं! एक ई-चालान आपके घर पर भेजा जा रहा है। अगली बार, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’
वरुण ने मांगी माफी
मुंबई पुलिस के हरकत में आते ही वरुण ने तुरंत ट्वीट करते हुए अपनी गलती की माफा मांगी। वरुण ने कहा कि उस समय हमारी कार चल नहीं रही थी। क्योंकि हम भारी-भरकम ट्रैफिक में फंसे हुए थे और मैं अपने किसी भी फैंस की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था। लेकिन भविष्य मेें मैं इस बात का विशेष ख्याल रखूंगा और रोड सेफ्टी का भी ख्याल रखूंगा। यकीनन मैं इसे बढ़ावा देने की कोई कोशिश नहीं करूंगा।
बात करें वरुण धवन की प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ इस साल बाहुबली के बाद दूसरी सबसे हिट फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू भी थीं। अगर अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा करें तो फिलहाल उनके हाथों में अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सूई धागा’, करण जौहर की फिल्म ‘शिद्दत’ और रेमू डीसूजा की एबीसीडी भी है।