दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की सबसे शानदार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ आप इस वेलेंटाइन पर देख सकते हैं। खास बात ये है कि प्यार के इस महीने को सदाबहार बनाने के लिए कुछ दिन पहले यशराज फिल्म्स ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को दोबारा से रिलीज करने की जानकारी दी थी।
वीर-जारा
सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की सबसे शानदार रोमांटिक फिल्म ‘वीर-जारा’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
जब वी मेट
फिल्म ‘जब वी मेट’ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में होती है। इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की जोड़ी नजर आई थी और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
यह भी पढ़ें
Valentines Day 2023: इन एक्ट्रेसेस की तरह पहने लाल रंग के डिजाइनर कपड़े, ग्लैमपस लुक से जीत लेंगी दिल
कबीर सिंह
‘कबीर सिंह’ मॉर्डन जेनरेशन के आधार पर सबसे शानदार रोमांटिक फिल्मों में से एक है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
लव आज कल
बॉलीवुड के दमदार कलाकार सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लाजवाब लव स्टोरी फिल्म ‘लव आज कल’ भी इस वेलेंटाइन पर आपका मूड रोमांटिक कर देगी।
ये जवानी है दीवानी
इस फिल्म की शुरुआत तो दोस्ती से होती है, लेकिन अंत प्यार पर होता है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।
रब ने बना दी जोड़ी
फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में अरेंज मैरिज का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। लेकिन आखिर में दोनों शादीशुदा जोड़ी को आपस में प्यार हो ही जाता है।
2 स्टेट्स
चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में आलिया भट्ट ने अनन्या का किरदार निभाया है, जो एक तमिल ब्राह्मण परिवार से थीं और अर्जुन कपूर ने कृष का रोल अदा किया है, जो एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि दो प्यार करने वाले कैसे अपने परिवार को अपनी शादी के लिए मनाते हैं।
यह भी पढ़ें