धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के साथ कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आए। उनके इस खूबसूरत पल की फोटो बॉबी देओल न अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
बता दे कि इस फोटो धर्मेंद्र काफी कमजोर नजर आ रहे है। ऐसा फोटो पहली बार देखा गया है धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आ रहे है।
गौरतलब है कि बॉबी ने ही ये डिनर पार्टी अरेंत की थी। उनका प्लान था कि दोनों की इस तरह मुलाकात हो। बता दें कि हमेशा से ही धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं उनकी बहुत कम ही फोटोज अबतक सामने आई हैं। उनकी पत्नी प्रकाश कौर अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं।
वहीं धर्मेंद्र हेमा मालिनी और प्रकाश दोनों ही फैमिली के साथ वक्त बिताते हैं। जहां हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। वहीं प्रकाश से चार बच्चे बॉबी देओल, सनी देओल , अजेता और विजेता हैं। बताते है कि सनी की दोनों बहने विदेश में रहती हैं। बता दें, धर्मेंद्र ने प्रकाश को तलाक दिए बिना ही साल 1979 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की इस तरह प्रकाश कौर के साथ कैंडल लाइट डिनर का हेमा पर क्या असर करेगा ये तो वो ही जानें। खैर देओल परिवार अपनी आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 3′ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म की लगभग—लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है।