अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए आयुष्मान अपनी बॉडी भी बनाएंगे। फिल्म का टाइटल क्या होगा उसकी भी जानकारी आना बाकी है। यह फिल्म होगी जिसमें आयुष्मान और वाणी कपूर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।
बायोपिक की जताई थी इच्छा
हाल ही वाणी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में एक बायोपिक फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर कल्पना चावला पर बन रही बायोपिक में काम करने का मौका मिले तो सोने पर सुहागा है। भले उन्हें अभी बायोपिक में काम नहीं मिला हो, लेकिन उनकी अगली फिल्म की घोषणा जरूर हो गई। वह जल्द आयुष्मान के साथ फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगी।
पिछली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’
बात करें आयुष्मान के कामकाज की वह ‘विक्की डोनर’, ‘बाला’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछले दिनों आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है।