तीसरी बार प्रेग्नेंट होने पर एक यूजर लीजा हेडन को ट्रोल करने की कोशिश की। जिस पर एक्ट्रेस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, लीजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आप हमेशा ही प्रेग्नेंट रहती हो!! क्या आपको प्रेग्नेंट रहने से प्यार है है?’ इस कमेंट का लीजा ने ऐसा जवाब दिया कि बाद में यूजर उनकी तारीफ करने लगीं।
लीजा ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘हां, मुझे प्रेग्नेंट होना पसंद है, यह एक बहुत ही खास समय है। लेकिन अब और नहीं। मैं बेबी के जन्म के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की तरफ देखूंगी।’ लीजा के इस जवाब के बाद यूजर ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।
इस साल की शुरुआत में लीजा हेडन ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर इस बात को फैंस के साथ शेयर किया था। लीजा ने वीडियो शूट करने के बीच अपने बेटे जैक से कहा क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है? इस पर उनका बेटा बोलता है ‘बेबी सिस्टर।’ बता दें कि लीजा हेडन ने साल 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया था। साल 2017 में लीजा ने अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने दूसरे बेटे लिओ को जन्म दिया। अब लीजा कभी भी अपने तीसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं।