अक्सर देखा जाता है कोई भी गंभीर स्थिति हो लोगों को बॉलीवुड से उम्मीदें होती हैं कि स्टार्स जरूर मदद करेंगे। इसी बीच एक यूजर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कई अभिनेत्रियों पर निशाना साधा है। यूजर ने सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) के साथ कई अभिनेत्रियों को टैग करते हुए पूछा “जब भी सरकार या उसके काम की बुराई करनी होती है तो आप सबसे आगे खड़ी होती हैं। आप दोगुली हो। क्या अब आपको अपने देश को नहीं बचाना है।” इस प्रश्न पर सोनम कपूर जवाब देते हुए कहती हैं कि- “मैं और मेरा परिवार अपने डोनेशन को सार्वजनिक नहीं करते जब तक कि कोई संस्था ऐसा ना चाहे।” इस बात से साफ प्रतीत होता है कि सोनम क्या कहना चाहती हैं।
बता दें अक्षय कुमार के साथ वरूण धवन ( Varun Dhawan ), गुरू रांधवा ( Guru Randhawa ), प्रभास ( Prahbhas ), महेश बाबू ( Mahesh Babu ), अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ), जै से कई नाम शामिल हैं। जो इस समय मदद करने के लिए आगे आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकाड़ा बढ़कर 1037 पहुंच गया है। अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। कई राज्यों से अब भी वायरस से ग्रस्त मामले सामने आ रहे हैं। सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वो अपने घरों में रहकर ही अपनी जान की रक्षा करें।