बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला ने जिम में उठाए 80 किलो के डंबल, शेयर किया वर्कआउट का धांसू वीडियो

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

Jun 01, 2020 / 06:49 pm

Shaitan Prajapat

urvashi rautela

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी लॉकडाउन के दौरान अपनी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 80 किलोग्राम (176.37) ग्लूट थ्रस्ट। सकारात्मक मानसिकता। मुश्किल समय को पीछे धकेल आगे बढ़ने के बाद आपको सबसे अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस पोस्ट के कमेंट में गायिका कनिका कपूर ने लिखा, ‘वाह!’
urvashi rautela
आपको बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया था। उर्वशी ने कहा था कि कोरोना वायरस उनका नया क्रश है। वीडियो वह रेड क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और सनग्लास पहने डांस करते नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, कोरोना वायरस मेरा नया ‘क्रश’ है क्योंकि इस तरह से इसे मैं कभी नहीं पा सकूंगी।
urvashi rautela
गौरतलब है कि उर्वशी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म के बारे में उर्वशी ने बताया कि यह कॉलेज जाने वाली एक कंजर्वेटिव लड़की के बारे में है। इस मूवी में उर्वशी के अलावा गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी और राजीव गुप्ता आदि कलाकार भी हैं।
urvashi rautela

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। कई सितारे पीएम केयर्स फंड में बड़ी-बड़ी रकम दान कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला ने भी 5 करोड़ रुपये डोनेट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं। इस कॉमेडी फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, सौरभ शुक्ला, पुलकित सम्राट जैसे सितारों के साथ काम किया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उर्वशी रौतेला ने जिम में उठाए 80 किलो के डंबल, शेयर किया वर्कआउट का धांसू वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.