अब हाल ही में उर्वशी रौतेला ने इतनी महंगी साड़ी पहनी कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। दरअसल, उर्वशी ने मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी की प्री-वेडिंग सेरिमनी में ट्रेडिशनल लुक अपनाया। मेहंदी के फंक्शन में उन्होंने गुजराती पटोला साड़ी पहनी। इसे आशा गौतम ने खासतौर पर क्यूरेट किया था। इसके साथ उर्वशी ने गोल्डन कलर की जूलरी और जबरदस्त मेकअप किया। उनका पूरा लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। उनकी खूबसूरती से नजर हटाना मुश्किल है।
ऐसा कहा जा रहा है कि उर्वशी की इस मल्टीकलर की साड़ी की कीमत 58 लाख रुपए है। उर्वशी ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये सिर्फ मेहंदी नहीं, तेरे प्यार का रंग चढ़ा है पिया अब ये रंग छूटे न उम्र भर, यही मांगू मैं दुआ।’ वहीं, एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में, जैसे तेरा इश्क चढ़ा है मेरी सांसों में।” उर्वशी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उर्वशी को फिल्म ‘पागलपंती’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज जैसे कलाकार लीड रोल में थे। इसके अलावा, पिछले साल उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया था। साथ ही, वह जल्द ही तमिल और तेलुगू फिल्मों में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।