बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला ने पहनी 58 लाख की गुजराती पटोला साड़ी, वायरल हुईं तस्वीरें

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने 58 लाख रुपए की कीमत वाली साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कीं।

Jun 24, 2021 / 07:45 pm

Sunita Adhikari

Urvashi Rautela

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब तक वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन फिल्मों से ज्यादा उर्वशी सोशल मीडिया के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उर्वशी अपनी फैशन स्‍टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर लाखों के कपड़े पहनकर चर्चा में आ जाती हैं।
अब हाल ही में उर्वशी रौतेला ने इतनी महंगी साड़ी पहनी कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। दरअसल, उर्वशी ने मनोज कुमार की पोती मुस्‍कान गोस्‍वामी की प्री-वेडिंग सेरिमनी में ट्रेडिशनल लुक अपनाया। मेहंदी के फंक्शन में उन्होंने गुजराती पटोला साड़ी पहनी। इसे आशा गौतम ने खासतौर पर क्‍यूरेट किया था। इसके साथ उर्वशी ने गोल्डन कलर की जूलरी और जबरदस्त मेकअप किया। उनका पूरा लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। उनकी खूबसूरती से नजर हटाना मुश्किल है।
urvashi_rautela1.jpg
ऐसा कहा जा रहा है कि उर्वशी की इस मल्टीकलर की साड़ी की कीमत 58 लाख रुपए है। उर्वशी ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये सिर्फ मेहंदी नहीं, तेरे प्यार का रंग चढ़ा है पिया अब ये रंग छूटे न उम्र भर, यही मांगू मैं दुआ।’ वहीं, एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में, जैसे तेरा इश्क चढ़ा है मेरी सांसों में।” उर्वशी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
urvashi_rautela2.jpg
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उर्वशी को फिल्म ‘पागलपंती’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज जैसे कलाकार लीड रोल में थे। इसके अलावा, पिछले साल उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया था। साथ ही, वह जल्द ही तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उर्वशी रौतेला ने पहनी 58 लाख की गुजराती पटोला साड़ी, वायरल हुईं तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.