फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty, कहा – ‘हमें आईडिया नहीं…’
उन्होंने टीम इंडिया को खूब सपोर्ट किया। साथ ही कैमरे के सामने पोज दिए। बता दें कि उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच कोल्ड वॉर चालू है, जिसको लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर मीम्स और सुर्खियां आती रहती हैं। कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने एक किस्सा बताया था, जिसमें उन्होंने एक RP नाम के शख्स के बारे में बताया था, जो उनसे दिल्ली में एक इवेंट के बाद मिलने आया था। उन्होंने एक्ट्रेस का वेट होटल की लॉबी में भी किया था, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वो थकी हुई थीं तो कमरे मे जाकर सो गई’।
उर्वशी ने आगे बताया था कि ‘जब वो उठी तो RP के 16-17 मिस्ड कॉल थे। इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था ‘बहुत फनी है, कैसे लोग पॉपुलैरिटी के लिए इंटरव्यू में झूठ बोल देते हैं और हेडलाइन्स में आ जाते हैं। दुख की बात है कि कुछ लोगों को नाम और शोहरत की कितनी प्यास है। भगवान उनका भला करे’ मेरा पीछा छोड़ दे बहन। वहीं इसका जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने भी इंस्टा पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं छोटे बच्चे के साथ बदनाम होऊं तेरे लिए’।