बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही देहरादून में अपने कजिन की शादी में शरीक हुई थीं। हमेशा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने वाली उर्वशी वहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने शादी के नि जो साड़ी पहन रखी थी,उसके साथ उन्होंने मैचिंग के खाती लाखों की ज्वैलरी भी पहनी थी।
उर्वशी की इस महंगी साड़ी को फैशन डिजाइनर फराह खान अली ने डिजाइन किया था। साड़ी का वजन इतना ज्यादा इसलिए था, क्योंकि इसमें सोना जड़ा गया था, साथ ही बहुत ही बहुत बरीकी से डिजाइन किया गया था। इसें बनाने में करीब 7 माह क वक्त लगा था। बता दें कि उर्वशी ने साल 2013 में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रेंड मस्ती, काबिल जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया। उर्वशी की आने वाली फिल्मों में हेट स्टोरी-4 और रेस-3 प्रमुख हैं। ये फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।