बॉलीवुड

लॉकडाउन के दौरान उर्वशी रौतेला के ‘बिजली की तार’ से लगा झटका, वायरल हुआ वीडियो

उर्वशी रौतेला का वीडियो हुआ वायरल
लॉकडाउन में यूं किया जबरदस्त डांस

Apr 13, 2020 / 09:59 am

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर काफी एक्टीव है और तरह तरह के वीडियो शेयर कर फैंस का दिल लूट रहीं हैं। इन्ही के बीच उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी अपने डांस के जादू का जलवा एक बार फिर बिखेर कर फैंस का दिल लूटने की कोशिश की है।

अभी हाल ही में उर्वशी (Urvashi Rautela Video) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने ऐसा तहलका मचाया है कि देख ऐसे लग रहा है कि सच में फैंस के दिल को उनके बिजली के तार से तगड़ा झटका लगा हो। वीडियो में एक्ट्रेस का डांस देखने लायक हैं।

उर्वशी रौतेला के इस डांस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है।

बता दें, हाल ही में लॉकडाउन के बीच उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक नया गाना ‘कंगना विलायती’ (Kangna Vilayati) रिलीज हुआ है। इस गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो गया। इसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को जबरदस्त डांस को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

वर्क फर्ट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला ने ‘हेट स्टोरी 4’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के दौरान उर्वशी रौतेला के ‘बिजली की तार’ से लगा झटका, वायरल हुआ वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.