इस वीडियो को स्क्रीनशॉर्ट एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। स्क्रीनशॉर्ट के साथ उर्वशी ने लिखा, मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस वीडियो के लिए जो भी जिम्मेदार मीडिया चैनल है प्लीज यूट्यूब पर ऐसे वीडियो अपलोड करना बंद करें। मेरी भी फैमिली है और मुझे जवाब देना होता है। इस तरह का वीडियो में लिए समस्या बन सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है कि उर्वशी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मांगी मदद है, जिसपर एक्ट्रेस और हार्दिक पांड्या की फोटो लगी थीं। बता दें इससे पहले भी दोनों की लिंकअप की खबरें आ चुकी है लेकिन हर बार उर्वशी ने इन खबरों का खंडन किया है।