scriptइंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स | Patrika News
बॉलीवुड

इंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स

इंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स

Jul 25, 2018 / 02:54 pm

Riya Jain

urvashi rautela going to join acting classes in newyork
1/5

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को आज इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। उन्होंने कई तरह के बड़े किरदार निभाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी पॅापुलेरिटी या तो उनके डांस की वजह से हुई या उनके स्टाइलिश लुक की वजह से हुई। लगता है अब उर्वशी को खुद लगने लगा है कि उन्हें अपनी एक्टिंग पर थोड़ा काम करना बाकी है।

 

urvashi rautela going to join acting classes in newyork
2/5

इसी के चलते खबरें आ रही हैं कि उर्वशी जल्द न्यूयॉर्क जाने वाली हैं। दरअसल, वह वहां एक्ट‍िंग सीखना चाहती हैं।

 

urvashi rautela going to join acting classes in newyork
3/5

बता दें आखिरी बार उर्वशी रौतेला ऋत‍िक रोशन की फिल्म काबिल में आइटम नंबर करती नजर आई थीं।

 

urvashi rautela going to join acting classes in newyork
4/5

हाल में उर्वशी ने एक्टिंग कोर्स करने के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया,'बॉलीवुड में काम करने के लिए अपने स्क‍िल्स बढाना बेहद जरूरी है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि न्यूयॉर्क जाकर अदाकारी सीखना पर्सनली बुरा होगा।'

 

urvashi rautela going to join acting classes in newyork
5/5

बता दें उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / इंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.