
नई दिल्ली। गोवा के क्लबों में कई बॉलीवुड स्टार के नाम पर ड्रिंक बेची जा रही है. इस कारनामे की शुरूवात फिल्म 'वंस अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा' के अक्षय के किरदार शोएब से हुई थी। इसके बाद फिल्म 'फुकरे' से मशहूर हुई 'भोली पंजाबन' के नाम पर भी कॉकटेल ड्रिंक लॉन्च की गई थी. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। गोवा के एक क्लब ने अपने यहां एक नए स्ट्रॉन्ग ड्रिंक का नाम उर्वशी रौतेला के नाम पर रखा है।
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
दरअसल, गोवा में ईयर-एंड के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।इसी क्रम में उर्वशी रौतेला का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है. गोवा के क्लबों में बाकायदा एक ड्रिंक लॉन्च की गई है, जिसका नाम 'उर्वशी रौतेला शॉट' रखा गया है. क्लब के मालिक का कहना है कि उर्वशी के नाम पर शॉट बेचने का जबरदस्त फायदा है रहा है। क्लब में सबसे ज्यादा यही ड्रिंक बिक रहा है।
View this post on InstagramBOSS LADY 🏹. Thank you @khaleejtimes for the honour 🇦🇪🇮🇳 . . . . . . . . #love #urvashirautela
A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
वहीं जब इस बात की सूचना उर्वशी को पता चला तो वो भी खुशी से उछल पड़ी। उन्होंने कहा, “मेरे नाम पर गोवा में एक ड्रिंक बेची जा रही है, ये मेरे बड़ी बात है। ये सिर्फ लोगों का प्यार है।मैं गोवा के क्लबों के इस कदम से खुश हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जो सोच कर क्लब के लोगों ने मेरे नाम का इस्तेमाल किया है, उन्हें वैसी ही प्रतिक्रिया भी मिले."
Published on:
30 Oct 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
