साल 2013 में ‘सिंह साब द ग्रेट’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ने ज्यादातर बोल्ड रोल्स किए हैं। पिछले दिनों फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई थी। इसमें उर्वशी रौतेला का अलग अंदाज देखने को मिला है। फिल्म में वे एक यंग गर्ल के रोल में नजर आई। उनके अपोजिट फिल्म में गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह भी हैं अहम रोल में दिखे।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। अब अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है जिसमें वह साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। डिजायनर ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी कैरी किया है। इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। इन तसवीरों में उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ जब मैं साड़ी पहनती हूं, तो ऐसा महसूस होता है कि मैं आपको अपने चारों ओर लपेट रही हूं।’ उनका यह कैप्शन भी चर्चा में बना हुआ है।