एक्ट्रेस के इस बेहतरीन पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा है। “मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है, उसका कोई अस्तित्व नहीं है।” इस फोटो में उर्वशी पिंक स्वेट शर्ट और ब्लू जींस में काफी शानदार पोज देती हुई नजर आ रही है । उन्होंने गले में पर्स भी लटका रखा है। उनकी इस पोस्ट पर अभी तक साढ़े सात लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं । इसके बाद उन्होंने लिखा कि “वर्जिन भानुप्रिया” 16 जुलाई को प्रसारित की जाएगी। फ़िल्म के ट्रेलर को मिले आपके प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, सभी को प्यार ….।
बता दें कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शीघ्र ही उनकी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया आने वाली है। उसमें उनके साथ गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजू गुप्ता ,बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मौला आदि कलाकार भी नजर आएंगे। जो G5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी।