कैसे शुरू हुई उर्मिला और मोहसिन की लव स्टोरी? (Urmila Matondkar Love Story)
उर्मिला और मोहसिन की शादी काफी चर्चा में थी क्योंकि दोनों का धर्म अलग-अलग था और दोनों के बीच ऐज गैप भी काफी था। कपल ने अपने डेटिंग पीरियड को काफी सीक्रेट रखा था। मोहसिन ने ही सबसे पहले उर्मिला को प्रपोज किया था। उन्होंने एक्ट्रेस को देखकर लव एट फर्स्ट साइट हो गया था। इसके बाद उन्होंने मिलना शुरू किया और दोस्त बन गए। उर्मिला और मोहसिन की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल में गई। जब मोहसिन ने उर्मिला को शादी के लिए प्रपोज किया तो शुरू में एक्ट्रेस थोड़ी झिझक गई। हालांकि, मोहसिन उर्मिला को गिफ्ट्स देकर और शॉपिंग कराकर अलग फील करवाते थे। बाद में उर्मिला भी शादी के लिए मान गई और दोनों ने 3 मार्च 2016 को शादी कर ली। दोनों ने पहले हिंदू रीति-रिवाज से शादी की फिर निकाह सेरेमनी की।
यह भी पढ़ें