17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने एक और खिताब किया अपने नाम, रचा नया इतिहास!

'URI: The Surgical Strike'फिल्म के नाम एक और बड़ा खिताब लगा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 21, 2019

उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने एक और खिताब किया अपने नाम, रचा नया इतिहास!

उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने एक और खिताब किया अपने नाम, रचा नया इतिहास!

Aditya Dhar के निर्देशन में बनी फिल्म 'URI: The Surgical Strike' इस साल की सबसे सक्सेफुल फिल्म साबित हुई है। Taran Adarsh के अनुसार फिल्म अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा Gross Collection करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अब इस फिल्म के नाम एक और बड़ा खिताब लगा है। बीते 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 'जब अधिकतर फिल्में 10 दिन में सिनेमाघरों से निकल जाती है वहीं थियेटर्स में उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने 100 दिन कर लिए है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।'

हाल में यामी गौतम ने भी इस फिल्म को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा,' अभी तक का समय बहुत अच्छा रहा। यह बहुत बड़ी बात है कि उरी थियेटर्स में 100 दिन तक काबिज रही। डायरेक्टर आदित्य धार की बहुत बड़ी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म में ऐसा रोल प्ले करने का मौका दिया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था।'

बता दें फिल्म में विक्की ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था वहीं, यामी इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आई थी। इस मूवी को फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था।