25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उरी’ का ट्रेलर वायरल: फैंस के कमेंट्स ऐसे जैसे वाकई ‘भारत-पाक युद्ध’ छिड़ गया हो

न देने वाली बात ये है कि ट्रेलर पर कमेंट्स ऐसे आ रहे हैं जैसे असल में सैन्य अभियान चल रहा हो।

2 min read
Google source verification
URI Movie Trailer

URI Movie Trailer

मुंबई। विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'उरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस मूवी का ट्रेलर जोश भर देने वाला है। खासकर इसके डॉयलाग फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटो में इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रेलर पर कमेंट्स ऐसे आ रहे हैं जैसे असल में सैन्य अभियान चल रहा हो। आइए डालते हैं ऐसे ही कमेंट्स पर एक नजर:

यूट्यूब पर 'उरी' ट्रेलर को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है, 'जिसने इस ट्रेलर को डिस्लाइक किया वो देशद्रोही, जय हिन्द'। इसी तरह एक यूजर ने कहा, 'अनलाइक करने वाले पाकिस्तानी ही होंगे।' एक अन्य यूजर का कहना है,' मेरी प्रार्थना है कि सभी लोग इसे देखें और हिट बनाएं। ऐसा करने से ही निर्देशकों को ऐसी और भी मूवी बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।'

'उरी' ट्रेलर पर मिक्स कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोग इसे राजनीतिक कारणों से लाइक और डिस्लाइक कर रहे हैं तो कुछ स्टार फैन फॉलोइंग के चलते। कारण जो भी फैंस का जोश उफान पर है। मूवी कितनी चलेगी ये तो बाद में ही मालूम चलेगा, लेकिन ट्रेलर सुपरहिट हो चुका है।

आपको बता दें कि उरी मूवी में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। इसके अलावा यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मूवी के निर्देशक आदित्य धर हैं और निर्माता रोनी स्क्रूवाला। उरी की रिलीज डेट 11 जनवरी, 2019 है।