अपने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर हर किसी को चौंका दिया था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘जब वो 11वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उनकी एक फोटो को एडल्ट साइट पर डाल दिया गया था’. उर्फी ने बताया था कि ‘जिस जगह और समय ने उनके साथ ये हुआ था तब लड़कियां को छोटे कपड़े या जिंस टॉप पहना पसंद नहीं किया जाता था, लेकिन मैंने एक डिप नेक टॉप में फोटो क्लिक कर अपने फेसबुक पर डाली थी, जिसके बाद उसको किसी ने पॉर्न साइट पर डाल दिया था. ऐसा होने के बाद रिश्तेदार उन्हें पोर्न स्टार कहने लगे थे’.
यह भी पढ़ें
कुछ इस अंदाज में Cannes पहुंची Deepika Padukone, उन्हीं पर ठहर गई सबकी निगाहें
उर्फी ने बताया कि ‘जब भी कुछ होता था तो उनके बैंक डिटेल्ट्स को भी चेक किया जाता था. पोर्न साइट पर तस्वीरें अपलोड होने वाली घटना के बाद से उनके पिता भी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था’. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने ट्रोल को लेकर एक बार कहा था कि ‘वो इस्लाम को नहीं मानती हैं. वो उस तरह से व्यवहार नहीं करती हैं, जैसा कि लोग धर्म के हिसाब से उनसे उम्मीद करते हैं’. साथ ही उन्होंने एक बार शादी को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वो कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी’. उर्फी ने कहा था कि ‘वो इस्लाम धर्म पर विश्वास नहीं करती हैं और न ही वो किसी धर्म को फॉलो करती हैं’. इसके अलावा उन्होंने एक बार इस बात का भी खुलासा किया था कि ‘वो भगवद गीता पढ़ती हैं’, जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुईं और उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए हुए कहा था कि ‘वो हर जाति और धर्म की हैं’. उर्फी ने कहा था ‘अगर आप हिंदू होकर हिंदू से नफरत करते हैं तो मैं हिंदू हूं, अगर आप मुस्लिम से नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं’. हालांकि उनके ईद मनाने तक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा था कि ‘वो इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं तो ईद कैसे मना सकती हैं’.
अपने बेबाक अंदाज के लिए लाइमलाइट में आने वाली उर्फी जावेद ने एक बार सुजैन खान की बहन फराह खान अली के कमेंट पर करार जवाब दिया था. उन्होंनें उर्फी के फैशन सेंस पर कमेंट किया था, जिसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा था कि ‘जब फालतू आंटी इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा टेस्ट खराब है, मज़ा आ गया आपको?’. इसके अलावा उर्फी ने कश्मीरा के कमेंट पर भी पलटवार करते हुए कहा था कि ‘मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियल लाइफ में नहीं, लेकिन आप तो दोनों जगह पर फेमस नहीं हैं’.