दरअसल, बात ये है कि समांथा रुथ प्रभु की हैडलाइन में उनकी ड्रेस को लेकर अच्छी हैडलाइन बनाई गई है और उनकी तारीफ की गई है, जिसको लेकर उर्फी नाराज नजर आ रही है, क्योंकि उनकी न्यूज हैडलाइन में उनकी ड्रेस को मच्छरदानी बताकर मजाक उड़ाया गया है. साथ ही यूजर्स भी उनको ट्रोल कर रहे हैं ऐसा कहा गया है. इसको लेकर उर्फी जावेद ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि ‘मीडिया उनके साथ भेदभाव करती है’.
उर्फी ने इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘जब वो ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनती हैं तो हल्ला मच जाता है और वो ट्रोल होने लगती हैं लेकिन जब सामंथा ऐसे कपड़े पहनें तो उनके कपड़ो की तारीफ की जाती है’. वहीं इससे पहले भी उर्फी इस बात को लेकर अपने गुस्सा जाहिर कर चुकी है कि उनको फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स द्वारा इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जाता. उनको बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए सुझाव दिए जाते हैं.
बता दें कि इससे पहले उन्होंने इस बात को लेकर भी खुलासा किया था कि उनकी एक फोटो को कैसे फेसबुक से उठा कर पॉन साइट पर डाल दिया गया था. उस दौरान वो केवर 15 साल की थीं. उर्फी अपने बयानों और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. उर्फी जावेद ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी लाइमलाइट में आ गई. हालांकि उर्फी अपने इस अलग अंदाज के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर ज्यादा रहती है और इस वजह से उन्हें निगेटिव पॉपुलैरिटी भी मिली.