फिलहाल उर्फी जावेद अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में छा गई हैं. हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए दिए गए अपने स्टेटमेंट दिया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सुनने के बाद ट्रोलर्स भी खासे नाराज हो सकते हैं. दरअसल, उर्फी जावेद की दिली ख्वाहिश है कि वे फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म में काम कर सकें, जिसके लिए उन्होंने बेहज अजीब सा स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘अपने किसी भी प्रोजेक्ट में बेवजह न्यूड नहीं हो सकतीं जब तक कि उन्हें कहानी में उसकी जरूरत महसूस न हो’.
यह भी पढ़ें
जब धर्मेंद्र ने सबके सामने मारी थी पॉकेट, फोटो हुई वायरल तो बोले – ‘ऐसा कभी मत करना’
उर्फी ने आगे कहा कि, ‘मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं. मेरे खिलाफ किए गए ज्यादातर नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं. उन लोगों को लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. इसलिए वे मुझसे नफरत करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ‘वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या किससे शादी करेंगी’.