बॉलीवुड

‘अमिताभ मुझे मार देगा, मुझे बचाओ.. ‘ इस डर से महीनों तक कमरे में बंद रही ये अभिनेत्री, कोने में जा बैठी चाकू लेकर और…

साल 2005 में इस एक्ट्रेस का शव उनके घर पर मिला था।

Jan 19, 2020 / 03:24 pm

Riya Jain

‘अमिताभ मुझे मार देगा, मुझे बचाओ.. ‘ इस डर से महीनों तक कमरे में बंद रही ये अभिनेत्री, कोने में जा बैठी चाकू लेकर और…

बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने 70 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस परवीन बाबी ( parveen babi ) के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों स्टार्स ने फिल्म ‘मजबूर’, ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘नमक हलाल’, ‘कालिया’, ‘शान’, ‘दो और दो पांच’, ‘काला पत्थर’, ‘महान’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच खासा पॅापुलेरिटी बटोरी। फिर ऐसा क्या हुआ जो परवीन ने एक दिन यह कह दिया की अमिताभ उन्हें मारना चाहते हैं।

 

आज हम आपको एक्ट्रेस का यह अनसुना किस्सा सुनाएंगे। साल 2005 में परवीन का शव उनके घर पर मिला था। बताया जाता है कि उनकी दीमागी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह अपने आपके घर में बंद रखती थीं। उनका और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट का अफेयर समय तक चला था।

 

'अमिताभ मुझे मार देगा, मुझे बचाओ.. ' इस डर से महीनों तक कमरे में बंद रही ये अभिनेत्री, कोने में जा बैठी चाकू लेकर और...

यह कहा जाता है कि परवीन की बीमारी ठीक नहीं हो पाई थी। परवीन को कभी-कभी यह भी लगता था कि अमिताभ बच्चन उन्हें मारना चाहते थे। यही कारण था कि उन्होंने खुद को कमरे में बंद करना शुरू कर दिया।

'अमिताभ मुझे मार देगा, मुझे बचाओ.. ' इस डर से महीनों तक कमरे में बंद रही ये अभिनेत्री, कोने में जा बैठी चाकू लेकर और...

जब उनकी स्थिति बहुत बिगड़ गई तो महेश अपनी पहली पत्नी के पास लौट गए और उसे छोड़ दिया। महेश भट्ट ने खुद कहा था कि ‘वह आधी रात को परवीन को घर छोड़कर गए थे तब उन्हें उसने रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद, वह आधी रात को आधे कपड़ों में सड़कों पर दौड़ती रहती थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘अमिताभ मुझे मार देगा, मुझे बचाओ.. ‘ इस डर से महीनों तक कमरे में बंद रही ये अभिनेत्री, कोने में जा बैठी चाकू लेकर और…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.