400 से अधिक फिल्मों में किया काम
पद्मा ने फिल्मों में 12 साल की उम्र में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें कॅरियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला 1970 में। जब सुपरहिट फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में एक डांस नंबर करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें डांसर के ही रोल मिले। फिर चाहे फिल्म ‘लोफर’ हो, ‘ जान-ए-बहार’ हो या फिर ‘पाकीजा’। ‘आज की राधा’ और ‘टैक्सी चोर’ जैसी कुछ ऐसी फिल्में रहीं जिनमें पद्मा ने अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया। फिल्म ‘पाकीजा’ में पद्मा खन्ना ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।
शादी के बाद फिल्मों को कहा अलविदा
पद्मा ने 90 के दशक में फिल्म निर्देशक जगदीश एल सिडाना से शादी की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। जैसा कि इंडस्ट्री में रिवाज है फिल्मों से अलविदा कहने के बाद मानों लोग पद्मा को भूल गए।
पद्मा के हैं दो बच्चे
पद्मा खन्ना के दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी। वह उन्हीं के साथ मिलकर अमरीका में अपनी डांस एकेडमी को चला रही हैं। 7 साल की उम्र में पद्मा खन्ना ने कथक सीखना शुरू कर दिया था और 12 साल की उम्र तक आते-आते वह स्टेज पर परफॉर्म करने लगीं।