PICS: इस कॉमेडियन और विलेन की पत्नी है पूर्व मिस इंडिया, टीवी शो में देखते ही हो गया था प्यार
•May 30, 2018 / 12:26 pm•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस एक्टर परेश रावल का आज जन्मदिन है। 30 मई, 1950 को जन्में परेश ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक विलेन के तौर पर की थी। वह अबतक लगभग सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं।
परेश ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है। बता दें कि परेश ने 1979 में मिस इंडिया बनी स्वरूप संपत से शादी की है।
परेश ने पहली बार अपनी पत्नी स्वरुप को एक टीवी शो में देखा था उसी वक्त उन्होंने तय कर लिया था कि वह उन्हीं से शादी करेंगे। उनके दो बच्चे हैं एक का नाम अनिरुद्ध है और दूसरे का आदित्य।
बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले परेश ने एक बैंक कर्मचारी के तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा में काम किया था। लेकिन एक्टिंग में रुची होने के चलते उन्होंने वो जॉब छोड़ दी थी।
परेश ने अपना फिल्मी सफर फिल्म 'होली' के साथ की थी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ने काम किया था। आमिर भी उस वक्त फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहे थे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PICS: इस कॉमेडियन और विलेन की पत्नी है पूर्व मिस इंडिया, टीवी शो में देखते ही हो गया था प्यार