कब्रिस्तान में कादर खान को ये हरकत करते देखा लिया था इस एक्टर ने, यहीं से खुल गई किस्मत
•Jan 03, 2019 / 09:54 am•
Preeti Khushwaha
वेट्रन एक्टर, डायरेक्टर और डायलॉग राइटर कादर खान (kader khan) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। 81 वर्ष के कादर खान ने कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। उनका निधन 31 दिसंबर शाम छह बजे हुआ।
कादर का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। जब कादर खान की मां उन्हें पढ़ने के लिए मस्जिद भेजा करती थी। वह मस्जिद से भागकर सीधे कब्रिस्तान चले जाते थे और वहां पर घंटों चिल्लाते थे।
एक रात कादर खान रियाज कर रहे थे तभी वहां उन्हें एक शख्स ने देखा और पूछा की कब्रिस्तान में क्या कर रहे हो? कादर बोले- मैं दिन में जो भी अच्छा पढ़ता हूं रात में यहां आकर बोलता हूं। ऐसे मैं रियाज करता हूं। वह शख्स फिल्म 'रोटी' फेम एक्टर अशरफ खान थे। उन्होंने पूछा नाटक में काम करोगे?
अशरफ को किसी ने बताया था कि एक लड़का कब्रिस्तान में बैठकर चिल्लाता है। अशरफ खान को एक नाटक की लिए ऐसे ही लड़के की तलाश थी। उन्होंने कादर खान को रोल दे दिया।
कादर खान इसके बाद नाटकों में हिस्सा लेने लगे। एक नाटक में दिलीप कुमार की नजर कादर खान पर पड़ी थी। दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म 'सगीना' के लिए साइन कर लिया।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कब्रिस्तान में कादर खान को जोर-जोर से चीखते देख लिया था इस एक्टर ने, यहीं से खुल गई किस्मत