बॉलीवुड

सनी लियोनी ने जब पहली बार देखी थी ब्लू फिल्म तो हो गया था ऐसा हाल

आम लड़की से पॉर्न स्टार बनने के लिए उन्होंने अपने भाई के नाम का सहारा लिया था।

Jul 21, 2018 / 04:00 pm

Preeti Khushwaha

Karenjit Kaur The Untold Story Of Sunny Leone controversy

एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने जीवन पर बन रही बायोपिक को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी बायोपिक वेबसीरिज ‘करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ अब शुरू हो चुकी है। इस वेबसीरिज के जरिए उनके जीवन के कई ऐसे पहलुओं को दिखाया गया है जिनके बारे में अबतक सिर्फ सनी लियोनी ही जानती थीं। उनकी ये वेबसीरिज जी 5 चैनल पर प्रासारित हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक साधारण लड़की करणजीत कौर से सनी लियोनी तक का सफर तय करती है।

जब पहली बार सनी ने देखी थी ब्लू फिल्म:
सनी की वेबसीरिज में कई ऐसे चौंकाने वाले सीन है जिसे देख उनपर भरोसा नहीं कर पाएंगे। इसमें एक सीन में दिखाया गया है कि जब सनी पहली बार ब्लू फिल्म देखती हैं तो वह खुद को माफ नहीं कर पाती हैं। और इस गलती के लिए वह रोते हुए गुरूनानक की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और फूट-फूट कर रोई थीं। साथ ही उनसे कहती हैं, ‘बाबा जी मुझे पता नहीं था और मुझसे गलती हो गई।’ इस एक सीन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने भी आम लड़की तरह ही बचपन में अपना जीवन बिताया था।

 

भाई के नाम का सहारा लेकर पॉर्न इंडस्ट्री में जाती हैं:
आम लड़की से पॉर्न स्टार बनने के लिए उन्होंने अपने भाई के नाम का सहारा लिया था। इस फिल्म के प्रमोश में सनी पिछले कुछ समय से अपनी इस बायोपिक का प्रमोशन में बिजी थी। इसी सिलसिले में वो लगातार मीडिया से अपने जीवन के बारे में भी बात करती नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्हें एक अपराधी की तरह दिखाया गया है। सीरीज के पहले सीजन में सनी के 2003 से 2013 के सफर को दिखाया गया है। इस वेबसीरीज की कहानी शुरू होती है जब सनी एक पत्रकार को अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी दे रही होती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी ने जब पहली बार देखी थी ब्लू फिल्म तो हो गया था ऐसा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.