शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म पठान से खूब सुर्खियों में बने हुए है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पठान तीन महीनों के बाद भी लोगों के बीच अपना बज़ बनाए हुए है। इसके साथ ही फिल्म पठान की सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म पठान को 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है।फिल्म की सफलता से पूरी स्टारकास्ट को इसका फायदा हुआ है। लोगों को ‘दीपिका पादुकोण’ (Deepika Padukone) का ग्लैमरस अंदाज के साथ एक्शन मोड काफी पसंद आया तो वहीं ‘जॉन अब्राहम’ (John Abraham) को लोगों के विलेन के रोल में पसंद किया। अभी भी पठान का तहलका बॉक्स ऑफिस पर जारी है। चार सालों बाद भी ‘एसआरके’ (SRK) की डिमांड और लोगों के बीच उनके लिए क्रेजीनेस खत्म नहीं हुई है। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 36.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें
करण जौहर की पार्टी में बैन हुईं प्रियंका चोपड़ा की एंट्री! झगड़े की वजह बने शाहरुख खान?
वहीं बात करें क्रिकेट वर्ल्ड के किंग विराट कोहली की तो उनके इंटाग्राम पर ही 242 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उस हिसाब से देखा जाएं तो विराट की पॉपुलेरिटी शाहरुख से कहीं ज्यादा है। क्रिकेट खेल है ही ऐसा की हर कोई क्रिकेट का दीवाना है। और अगर कोई खिलाड़ी लोगों की आशाओं पर खरा उतरता है तो लोग उसे भगवान तक का दर्जा दे देते हैं। जैसा की उन्होंने विराट कोहली को दे रखा है।
अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ‘शाहरुख खान’ (Shah Rukh Khan) और ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) के बीच कैसे छिड़ी लड़ाई! और आखिर क्यों उनके फैंस कर रहें हैं ट्रोल। दरअसल, शाहरुख और विराट के सोशल मीडिया पर मेगा मिलियन्स की तादाद में फैन फॉलोइंग है। जो फैंस आपको सिर आंखों पर बैठाकर खुदा का दर्जा देते हैं तो वहीं पलभर में अपने स्टार्स को सिंघासन पर बैठाकर पूरी दुनिया का राजा (The King) भी घोषित कर देते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर एक जंग छिड़ गई है। यह लड़ाई दोनों स्टार्स के बीच नहीं हुई है बल्कि इस लड़ाई की वजह बनी है इन दोनों स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग। दोनों ही स्टार्स के फैंस का मानना है कि शाहरुख खान असली किंग हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट के फैंस का मानना है कि वह असली किंग हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर विराट और शाहरुख को लेकर मीम्स पोस्ट कर रहें हैं और जमकर कमेंट्स कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें