इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद कहा चलीं गईं एक्ट्रेस ?
फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने 2013 में फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली और भट्ट परिवार का हिस्सा बन गईं। उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) और मोहित सूरी के एक बेटी और एक बेटा हैं। उदिता और मोहित की मुलाकात फिल्म ‘जहर’ के सेट पर हुई थी। मोहित फिल्म के डायरेक्टर थे और उदिता गोस्वामी एक्ट्रेस थीं। शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए, दोनों को प्यार हो गया। 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मोहित और उदिता ने इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद उदिता गोस्वामी ने एक्टिंग छोड़ दी और परिवार को अपनी प्रायोरिटी मान लिया था।