दिलजीत के बाद कंगना पर फूटा भोजपुरी स्टार Khesari Lal Yadav का गुस्सा, तंज कसते हुए बोले- ‘कुछ न बुझाई!’ स्पॉटबॉय के दिए अपने इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा, मैं चाहता था कि मेरे बेटे की शादी में सभी दोस्त आए। लेकिन कोविड की ऐसा नहीं हो पाया। मैंने आदित्य से कहा था कि कोरोना के बाद शादी कर लेना। लेकिन वो और श्वेता का परिवार अभी ही चाहते थे कि शादी हो जाए। उसके बाद उन्होंने बताया कि आदित्य और श्वेता पिछले 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। तो ऐसे में अब वक्त आ गया था कि उन्हें अपना रिलेशन ऑफिशियल कर देना चाहिए। कोविड के कारण कम मेहमान आए। जबकि मैं चाहता था कि सभी इसमें शामिल हों। लेकिन अब जब कोरोना की परेशान ठीक हो जाएगी तो मैं सभी को इन्वाइट करूंगा।
खेलों की तर्ज पर पहली बार Music League, गोविंदा, शक्ति कपूर सहित ये सितारे होंगे 6 टीमों के मालिक उदित नारायण ने बेटे की शादी के रिसेप्शन का न्यौता पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन को भी दिया था। ऐसे में उन्होंने बताया कि दोनों ने उन्हें खत लिखकर बधाई दी। वहीं, राजनाथ सिंह ने कॉल कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, हम खुशनसीब हैं जो इतने लोगों ने हमें दुआएं दी। इसके अलावा अपनी बहू के बारे में बात करते हुए उदित नारायण ने कहा, वह बहुत प्यारी है। कम बोलती है। हमें आदित्य की शादी के लिए कई रिश्ते आए थे। लेकिन फिर उसने अपनी मां से कहा कि वह श्वेता के शादी करना चाहता है। हम इस रिश्ते से काफी खुश थे।