करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण (Karan Johar Show) में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पहुंचे थे, जहां दोनों ने खूब मस्ती की। वहीं हमेशा दूसरों की बोलती बंद करने वाले अक्षय बीवी के सामने कुछ नहीं बोल पा रहे थे। इस शो में ट्विंकल ने बताया कि नितारा के जन्म से पहले उन्होंने अक्षय के सामने शर्त (Twinkle Khanna On Second Child) रखी थी कि वह अच्छी और सेंसिबल फिल्में करेंगे तभी वह दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘दूसरे बच्चे से पहले मैंने अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी। मैंने अक्षय से कह दिया था, जब तक वो सेंसिबल और अच्छी फिल्में नहीं करेंगे तब तक मैं दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचूंगी।’