मनोरंजन की खबरें- ट्विंकल के इस इंस्टाग्राम स्टंट पर अलग अलग कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि जरूर कुछ नया और दिलचस्प सब्जेक्ट पर बात करने वाली हो। तो किसी ने लिखा कि कहीं कोई नई किताब तो नहीं लेकर आ रहे। वहीं एक ने तो यह तक पूछ लिया कि कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं। बता दें कि एक्ट्रेस ने नई किताब लॉंच की है जिसका नाम है वेलकम टू पैराडाइज। ट्विंकल की अब तक की सभी किताबों को काफी पसंद किया गया है। अब तक ट्विंकल की किताबें पजामा आर फॉरगिविंग, मिसेज फनीबोन्स आ चुकी हैं।