सबसे पहले फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का जिक्र आया, इसके बाद स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म “कंटेजियन” ट्रेंड में आई। सन 2012 में रिलीज हुई फिल्म “कंटेजियन” की कहानी वैसी ही है, जैसा कोरोना वायरस को लेकर आज घटनाएं हो रही हैं। ऐसे वख्त में ट्विंकल खन्ना ने भी पांच साल पहले ही कोरोना जैसी स्टोरी लिखने का दावा किया है।
एडिटर ने नकार दी थी ट्विंकल की स्टोरी
बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर पोस्ट कर दावा किया है कि जो उन्होंने स्टोरी लिखी उसमें एक परिवार था, जिसमें पिता फिजिकल एजुकेशन के टीचर हैं। माता-पिता का एक 12 साल का बेटा था। एका-एक कई देश खतरनाक बैक्टीरिया की चपेट में आजाते हैं ऐसे में सभी क्वारांटाइन में जाते हैं। एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया जाता है। सड़कों पर सेना उतर कर हर घर को चेक करती है और आस-पड़ोस के लोगों को देखती है कि कोई वायरस की चपेट में तो नहीं है। इसके बाद लोगों को कैंप में लेजाकर उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया जाता हैं।
खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक रातदिन मेहनत करते हैं लेकिन वायरस रुकने की बजाय काफी तेजी से फैलता है। यहां तक कि इलाके की हवा भी इन्फेक्टेड हो जाती है। वायरस के इंफेक्शन से लोगों को उल्टी, कोल्ड होता है। संक्रमित की जांच होने के तीन दिन बाद उनकी मौत होने लगती है।
ट्विंकल ने यह स्टोरी शेयर कर कैप्शन में लिखा कि “मैंने अपने एडिटर को यह स्टोरी बताई थी” ट्विंकल आगे लिखती हैं कि- “आप इसमें लिखी तारीख को भी देख सकते हैं। अक्टूबर 2015 की इस स्टोर में तारीख साफ दिख जाएगा”, ट्विंकल ने यह भी लिखा कि एडीटर ने मेरी स्टोरी को ठुकरा दिया था, और अब मैं यह कहानी नहीं लिखूंगी”।