बॉलीवुड

‘क्या कूल हैं हम’ करेगी लोगों का भरपूर मनोरंजनः आफताब

आफताब ने कहा कि कॉमेडी में प्रयोग करते हुए कॉन्सेप्चुअल स्टोरी को मूवी में लाया गया है। यह लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाई गई है

Jan 12, 2016 / 10:38 am

सुनील शर्मा

kya cool hai hum 3

‘कॉमेडी में प्रयोग करते हुए कॉन्सेप्चुअल स्टोरी को मूवी में लाया गया है। यह लोगों का मनोरंजन करने के नजरिए से बनाई गई है। वैसे इंडिया में इस तरह के आइडिया का अब तक यूज नहीं किया गया है, इसलिए जब दर्शक इसे देखेंगे तो सिर्फ हंसते और गुदगुदाते हुए सिनेमाघर से बाहर निकलेंगे। मूवी में हमारे कैरेक्टर बहुत अलग तरह से प्रजेंट होंगे। इसलिए कह सकते हैं, यह एक रिस्क है कि लोग हमें पसंद करेंगे या नहीं?’ यह कहना है, एक्टर आफताब शिवदासानी का।

अपकमिंग मूवी ‘क्या कूल हैं हम 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में आफताब और तुषार कपूर सोमवार को जयपुर में थे। इस दौरान दोनों ने झालाना स्थित 95एफएम तड़का स्टूडियो की विजिट की और फिल्म के एक्सपीरियंस शेयर किए

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘क्या कूल हैं हम’ करेगी लोगों का भरपूर मनोरंजनः आफताब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.