अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट करते हुए लिखा “ओके ब्रो, लेकिन नेपोकिड???? मैं 44 साल का हूं और मुश्किल से ही बच्चा हूं। कृप्या लिखने से पहले सोच लें।” अभिषेक बच्चन यही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा “अपने से बड़ों से इज्जत के साथ बात करो।अंकल बना दिया है तो लिहाज भी करो। और एक विनम्र रिमाइंर, आप भी किसी के बेबी हैं। अगर आपको पता नहीं था। टेक केयर बाय।” अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही वो ‘ब्रीद’ में नजर आए थे। जो इनकी पहली वेब सीरीज थी बॉलीवुड में अभिषेक के अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘रिफ्ययूजी’ से की थी। इसके बाद वो फिल्म ‘युवा’, ‘धूम’, ‘बंटी, ‘गुरू’ और बबली’ सरीखी में नजर आए। इस फिल्म से उन्हें अपार सफलता मिली।