scriptशाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को उनके लुक के लिए किया जा रहा है ट्रोल | Trollers troll Shahrukh Khan's daughter Suhana Khan for no makeup look | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को उनके लुक के लिए किया जा रहा है ट्रोल

Suhana Khan Look: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान पैपराजी के सामने जैसे ही आईं उन्हें तुंरत की कैमरे में कैद कर लिया गया। सुहाना खान (Suhana Khan) ‘नो मेकअप लुक’ फैंस को नहीं आ रहा है रास।

Jan 16, 2023 / 02:31 pm

Anju Chaudhary Bajpai

suhanakhan.jpg

Suhana Khan

Suhana Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सुहाना खान कभी लव रिलेशन को लेकर तो कभी लेट नाइट पार्टिज के लिए खबरों की हैडलाइन बन जाती हैं। इस बार सुहाना को उनकी कार में देखा गया। जैसे ही पैपाराजी ने सुहाना खान (Suhana Khan) को गाड़ी में स्पॉट किया उन्होंने तुरंत ही सुहाना का लुक अपने कैमरे में कैद कर लिया। कार में बैठी सुहाना खान वाइट कलर के वन स्टेप टॉप के साथ ग्रे जैकेट और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया था। लेकिन सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वह बिना मेकअप (Suhana Khan No Make up Look) के थी। सुहाना खान का नो मेकअप लुक कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। सुहाना खान की इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वह कैसी दिख रहीं हैं। हालांकि कुछ लोग सुहाना खान के इस लुक को देखकर यह कयास लगा रहे हैं कि हो ना हो उनके बॉयफ्रेंड अगसत्य नंदा को सिंपल और सोबर लड़की पसंद है और यही वजह है कि सुहाना खान नो-मेकअप लुक में नजर आई। लेकिन सुहाना का नो मेकअप लुक देखकर ट्रोलर्स ने उनके लुक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर’



Suhana Khan Pics

आपको बता दें कि संडे को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गई थीं। इस दौरान सुहाना नो मेकअप लुक में थी। जहां सुहाना के फैंस उनकी सादगी पर फिदा हुए तो वहीं जैसे ही सुहाना की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं तो ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

‘लेडी गागा’ को कॉपी करती दिखीं नोरा फतेही



सुहाना खान का लुक
इन तस्वीरों में सुहाना अपनी कार में आराम से बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान पैपराजी ने उनकी जमकर तस्वीरें क्लिक की। सुहाना खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

निकाह के कुछ दिन बाद रोते बिलखते नजर आईं राखी सावंत



suhanakhan3.jpg

यह भी पढ़ें

अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट का खुलासा



सुहाना खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबरे हैं कि वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगसत्य नंदा (Agastya Nanda) को डेट कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (SRK) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। अगस्त और सुहाना अपकमिंग फिल्म The Archies में भी नजर आएंगें। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

‘RRR’ ऑस्कर की रेस से हुई आउट, ‘Jn. NTR’ का करारा जवाब

suhanakhan2.jpg
suhanakhan4.jpg

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को उनके लुक के लिए किया जा रहा है ट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो