बॉलीवुड

Sonu Sood ने मुंबई से लोगों को विमान से भेजा उत्तराखंड, CM Trivendra Singh Rawat ने किया धन्यवाद

Sonu Sood की मदद पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat Thanked Sonu) ने सोनू सूद को धन्यवाद कहा है।

Jun 07, 2020 / 09:52 am

Sunita Adhikari

Trivendra Singh Rawat Thanked Sonu

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों प्रवासी मजदूरों के मसीहा के तौर पर सामने आए हैं। जब से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) ने दस्तक दी है, तभी से रोजी रोटी के लिए गांव से शहर में आए प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का पलायन जारी है। लेकिन मजदूरों को पैदल सड़कों पर चलता देख सोनू सूद ने उनकी मदद (Sonu Sood Helping Migrants) करने का फैसला लिया। पहले बस, फिर ट्रेन और अब हवाई जहाज का भी सहारा लेकर सोनू लोगों को उनके भेज रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में फंसे 173 श्रमिकों को विमान द्वारा उत्तराखंड भेजा था।
अब उनकी इस मदद पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat Thanked Sonu) ने सोनू सूद को धन्यवाद कहा है। वह ट्वीट (Trivendra Singh Rawat Tweet) कर लिखते हैं, ‘मैं सोनू सूद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।’
https://twitter.com/tsrawatbjp?ref_src=twsrc%5Etfw
उनके इस ट्वीट पर सोनू सूद कहते हैं कि वह जल्द ही उत्तराखंड आएंगे और उनसे मिलेंगे। सोनू ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊंगा और आपसे मिलूंगा। जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय।’
आपको बता दें कि एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों (Sonu Sood Sent Workers By Plane) को उनके घर उत्तराखंड (Uttrakhand) भेजा। प्रवासियों को हवाई जहाज से घर भेजने से पहले सोनू सूद ने कहा कि इनमें से ज्यादातर ने कभी प्लेन की यात्रा नहीं की थी। जब वह घर जाने के लिए एयर एशिया इंडिया के विमान में प्रवेश कर रहे थे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू सारे इंतजाम देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं घर जा रहे लोगों में से एक महिला ने कहा, हम दो ढाई महीने से फंसे हुए थे। सोनू सूद हमें अब फ्लाइट से भेज रहे हैं। हम अगले साल सोनू भाई को राखी भेजेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sonu Sood ने मुंबई से लोगों को विमान से भेजा उत्तराखंड, CM Trivendra Singh Rawat ने किया धन्यवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.