बॉलीवुड

तृप्ति डिमरी के फैन्स के लिए ‘बैड न्यूज’, एक्ट्रेस को किस करते दिखे विक्की कौशल और एमी विर्क

Bad Newz Movie: एनिमल फिल्म की स्टार तृप्ति डिमरी अपनी नई मूवी विकी कौशल और एमी वर्क के साथ लेकर आ रही हैं। फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट सामने आ चुका है।

Mar 19, 2024 / 07:58 am

Suvesh Shukla

Bad Newz Movie Release Date: एनिमल मूवी की ‘भाभी 2’ यानी तृप्ती डिमरी विकी कौशल और एमी वर्क के साथ ‘बैड न्यूज’ लेकर आ रही हैं। उन्होंने आज सुबह एक वीडियो शेयर कर लिखा “आप इसके लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि हम भी नहीं थे! वीडियो में तीनों की अतरंगी केमेस्ट्री दिख रही है। 
मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ इसके रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। करण जौहर ने वीडियो शेयर कर लिखा इन तीनों एक्टर्स के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि ये एक लव स्टोरी है।

यह भी पढें: लैक्मे फैशन वीक पर इन हसीनाओं ने बिखेरा ऐसा जलवा, लुक देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
Tripti dimri vicky kaushal movie bad newz release date first poster revealed
वीडियो में लिखा हुआ है कि ये ‘गुड न्यूज’ के मेकर्स की ओर से है। बता दें कि ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका में हैं।
Tripti dimri vicky kaushal movie bad newz release date first poster revealed
वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि यह ‘गुड न्यूज’ का सिक्वल है। तृप्ति जारी हुए पहले पोस्टर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। पोस्टर देखकर लगता है कि तृप्ति इसमें दो लोगों के साथ एक साथ अफेयर करती हुई दिख सकती हैं।

यह भी पढें: Latest Bollywood News
Tripti dimri vicky kaushal movie bad newz release date first poster revealed
वहीं कुछ दिनों पहले अफवाह थी कि ये मूवी ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ नाम से रिलीज हो सकती है। लेकिन सभी तरह की अफवाहों को नकारते हुए अब इसका टाइटल सामने आ चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तृप्ति डिमरी के फैन्स के लिए ‘बैड न्यूज’, एक्ट्रेस को किस करते दिखे विक्की कौशल और एमी विर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.