scriptSaand Ki Aankh Trailer: शूटर दादी के रोल में तापसी और भूमि की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री, देखे वीडियो | trailer of bhumi pednekar taapsee pannu film saand ki aankh | Patrika News
बॉलीवुड

Saand Ki Aankh Trailer: शूटर दादी के रोल में तापसी और भूमि की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री, देखे वीडियो

फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी और भूमि ने शूटर दादी और रिवॉल्वर दादी के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है…

Sep 23, 2019 / 05:57 pm

Shaitan Prajapat

saand ki aankh

saand ki aankh

अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सांड की आंख को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेलर को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। तापसी ने ट्विटर पर ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आ गया … मेहनत से हमारा प्यार … लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्तित है।’रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड किया गया है और कुछ ही घंटों में इस पर हजारों की संख्या में व्यूज, लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।

https://twitter.com/hashtag/SaandKiAankhTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी और भूमि ने शूटर दादी और रिवॉल्वर दादी के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। इस ट्रेलर की शुरुआत प्रकाश झा से शुरू होती है, जहां वो कहते हैं ये बंदूक मजाक ना है, ये मर्दों को गहना है। ट्रेलर में तापसी और भूमि का अभिनय दमदार जान पड़ रहा है और बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले व डायलॉग भी काफी हद तक प्रभावित करते हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसके ‘हाउसफुल’ समेत कई अन्य फिल्मों से क्लैश करने की भी संभावना जताई जा रहा है।
saand ki aankh

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Saand Ki Aankh Trailer: शूटर दादी के रोल में तापसी और भूमि की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री, देखे वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो