लहरें रेट्रो के अनुसार, मीना कुमारी के लिए मुमताज ने फिल्म गोमती के किनारे में काम किया था। इस फिल्म में काम करने के लिए मीना को मुमताज को तीन लाख रुपए देने थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मीना उन्हें ये रकम नहीं चुका पाईं। हालांकि, मुमताज ने उनके सामने इस कर्ज की बात नहीं की।
ये भी पढ़ें: मीना कुमारी के निधन पर नरगिस ने क्यों कहा- ‘मौत मुबारक हो’ लेकिन जब मीना कुमारी बहुत ज्यादा बीमार रहने लगीं तो उन्होंने फैसला किया कि वह मुमताज का कर्ज उतारेंगी। एक दिन उन्होंने मुमताज को अपने घर बुलाया। उन्होंने मुमताज से कहा कि अब मेरा कोई भरोसा नहीं है। उसके बाद मीना कुमारी ने उनसे कहा, “तुम्हारा जो तीन लाख रुपये मेरे ऊपर बाकी है, उसके बदले में मैं तुम्हें अपना कार्टर रोड पर स्थित बंगला दे रही हूं।”
ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की अपनी तस्वीर, लेकिन फटी हुई ब्रा देखकर फैंस हुए हैरान खबरों के मुताबिक, उस बंगले में मुमताज के भाई रहते हैं। मुमताज के भाई शाहरुख अक्सरी ने खुद एक इंटरव्यू में मीना कुमारी के दिए हुए बंगले का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, मीना कुमारी कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें खून की उल्टियां हो रही थीं। ऐसे में उन्होंने मुमताज को बुलाकर उनका कर्ज उतारने के लिए अपना बंगला उनके नाम कर दिया था।