बॉलीवुड

उरी के बाद अब वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की मची होड़, टाइटल के लिए हो रही मारा-मारी!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमएमपीए) में भागादौड़ी शुरू कर दी है।

Feb 28, 2019 / 09:59 pm

Mahendra Yadav

Movie on IAF Air Strike

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए हाल में पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वायुसेना के इस पराक्रम को हर कोई सलाम कर रहा है। बॉलीवुड ने भी वायुसेना के पायलटों को इस बहादुरी के लिए सलामी दी। अब बॉलीवुड में इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इंडस्ट्री के कई प्रोडक्शन हाउस वायु सेना के इस एक्शन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमएमपीए) में भागादौड़ी शुरू कर दी है।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 प्रोडक्शन हाउस टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आईएमएमपीए के पास गए थे। भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग टाइटल रजिस्टर्ड करवाना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन टाइटल में पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 और बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुठ प्रोडक्शन हाउस तो पहले ही टाइटल ले चुके हैं। बताया जा रहा है कि वार रूम, हिंदुस्तान हमारा है, पुलवामा टेरर अटैक, द अटैक्स ऑफ पुलवामा, विद लव फ्रॉम इंडिया और एटीएस-वन मैन शो जैसे टाइटल्स पहले ही रजिस्टर हो चुके हैं।

 

URI The Surgical Strike

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के ‘उरी’ सेक्टर में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी फिलम बन चुकी है। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ उसी घटना पर बनी है। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब तक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उरी के बाद अब वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की मची होड़, टाइटल के लिए हो रही मारा-मारी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.