बॉलीवुड

बॅालीवुड की 5 जोड़ियां जिन्होंने कभी लड़ाए थे प्यार के पेच, आज हैं BEST FRIENDS!

लेकिन इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे जोड़िया भी मौजूद हैं जिन्होंने ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती बनाई रखी और आज सबसे करीब दोस्त हैं। तो आइए जानते हैं उनके नाम…

Aug 05, 2018 / 11:13 am

Riya Jain

top 5 jodis who love each other in old days but now best friends

बॅालीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़िया हैं जिनके प्यार के चर्चे कभी परवान चड़े थे लेकिन वक्त के साथ वह धुंधले पड़ गए और टूट गए। इन जोड़ियों में कई मशहूर नाम शामिल हैं। पर हमने अक्सर देखा है कि ब्रेकअप के बाद बी-टाउन कपल्स एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते। लेकिन इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे जोड़िया भी मौजूद हैं जिन्होंने ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती बनाई रखी और आज सबसे करीब दोस्त हैं। तो आइए जानते हैं उनके नाम…

 

 

रणबीर-दीप‍िका: फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ से करीब आए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप कई साल पहले हुआ। दोनों ने अपने र‍िश्ते को सरेआाम कबूला भी लेकिन रणबीर के धोखा देने के बाद दीप‍िका ने ब्रेकअप करने का फैसला किया। ब्रेकअप की वजह के बारे में दीप‍िका -रणबीर दोनों कई बार इंटरव्यू में बात कर चुके हैं। खेर रिश्ते में इतनी कड़वाहट आने के बावजूद आज दोनों बहुत करीबी दोस्त हैं।

 

 

top 5 jodis who love each other in old days but now best friends
सलमान खान-कैटरीना: सलमान खान और कैटरीना की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई थी। लेकिन रणबीर कपूर के आने की वजह से दोनों के बीच दूर‍ियां आ गईं। पर इसके बावजूद सलमान ने कैटरीना से अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी। आज भी यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं।
 

top 5 jodis who love each other in old days but now best friends
ऋतिक-सुजैन: इन दोनों स्टार्स ने शादी के 14 साल बाद एक-दूसरे से तलाक लिया। पर तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन की बोंडिंग देखने लायक है।

धूम 4′ का जल्द होने जा रहा ऐलान, इस बार ये सुपरस्टार बनेगा फिल्म का हीरो
 

top 5 jodis who love each other in old days but now best friends
रणवीर सिंह-अनुष्का शर्मा: सिमी अग्रवाल को दिए इंटरव्यू में अनुष्का और रणवीर ने माना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे से अट्रैक्ट हो गए थे। हालांकि, कुछ वक्त बात दोनों का ब्रेकअप हो गया। पर इसके बावजूद यह आज भी मिलते हैं तो बहुत अच्छे दोस्तों की तरह मिलते हैं।
आखिरी एपिसोड के साथ खत्म हुआ प्रियंका के टीवी शो क्वांटिको का सफर, शो को लेकर लिखा इमोश्नल पोस्ट

top 5 jodis who love each other in old days but now best friends

बिपाशा-डीनो: दोनों स्टार्स की दोस्ती मॉडल‍िंग के शुरुआती द‍िनों में हुई थी। लेक‍िन ब‍िपाशा की लाइफ में जॉन अब्राहम की एंट्री के बाद ये दोनों अलग हो गए। पर इसके बावजूद बिपाशा और डीनों काफी अच्छे दोस्त हैं।

महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर आमिर ने शुरू की तैयारियां, ये रहा सबूत…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॅालीवुड की 5 जोड़ियां जिन्होंने कभी लड़ाए थे प्यार के पेच, आज हैं BEST FRIENDS!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.