बॉलीवुड

VIDEO: अमिताभ से लेकर ‘बाहुबली’, सभी हैं भोले नाथ के शक्ति के मुरीद! यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए

बॉलीवुड में भगवान शिव की काफी मान्यता है। शिवरात्री से लेकर होली तक में भोलेनाथ पर आधारित काफी सारे गानें फिल्माये जा चुके हैं।

Jul 29, 2018 / 07:10 pm

Amit Singh

shivratri

बॉलीवुड में भगवान शिव की काफी मान्यता है। शिवरात्री से लेकर होली तक में भोलेनाथ पर आधारित काफी सारे गानें फिल्माये जा चुके हैं। राजेश खन्ना के समय से लेकर आज के सुपरस्टार्स तक , दर्शकों ने हमेशा ही शिव के गानों को हाथों हाथ लिया है। बॉलीवुड भी दर्शकों के इस टैस्ट को समझते हुए समय-समय पर अलग-अलग तरह के गानें परोसता रहता है। चलिए आज आपकों बताते हैं भगवान शिव पर आधारित बॉलीवुड के कुछ गानों के बारे में।

१. जय-जय शिव शंकर- राजेश खन्ना के सबसे चर्चित गीतों में इस गाने का नंबर भी आता है। सत्तर के दशक में यह गाना काफी पॉपलुर हुआ था। आज भी शिवरात्री से लेकर होली के मौके पर इस गाने को लोग गुनगुनाते हैं। फिल्म आप की कसम के इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी।

कभी बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की मिन्नते करती थीं मोनालिसा, अब बन गई हैं ‘डायन’

 

२. बम लहरी- गायक कैलाश खेर के कॅरियर को उठाने में इस गाने ने काफी मदद की थी। यह गाना २००७ में रिलीज हुआ था।

शिवजी सत्य है- फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का यह गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। इस गीत में शिव की भक्ति की शक्ति को बखूबी फिल्माया गया है। इस गाने में अमिताभ बच्चन, आशुतोष राणा, अक्षय कुमार और बॉबी देओल की कैमिस्ट्री देखी जा सकती है।

3.लक

4. बाहुबली

5. शिवाय

बता दें, सावन का पवित्र महीना 28 जुलाई दिन शनिवार से शुरू हो चुका है। भगवान भोले के भक्त कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर चलने लगे हैं। अपनी यात्रा के दौरान कांवड़िए भगवान शिव के गीतों पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वे तरह-तरह के गीत गाते हुए, भोले की भक्ती में डूबे हुए अपनी-अपनी कांवड़ लेकर चल रहे हैं।

SANJU BOX OFFICE: ‘पीके’ और ‘टाइगर…’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से बस चंद कदम दूर, चौथे हफ्ते में की इतनी कमाई…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO: अमिताभ से लेकर ‘बाहुबली’, सभी हैं भोले नाथ के शक्ति के मुरीद! यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.