खास है बॅालीवुड के ये 5 जीजा-सालि, मूवीज में किया जमकर रोमांस
कई जोड़ियां हैं जिनमें पतियों की सालियां भी बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं। तो आज हम उन्हीं सालि-जीजा के रिश्तों से आपको रूबरू करवाएंगे।
बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने किसी फिल्म स्टार से ही शादी की। इस बी-टाउन इंडस्ट्री में हमेशा से ये चलन चला आ रहा है। ऐसे में ये होना लाजमी है कि एक्टर पति की सालि भी कोई एक्टर हो। ऐसी कई जोड़ियां हैं जिनमें पतियों की सालियां भी बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं। तो आज हम उन्हीं सालि-जीजा के रिश्तों से आपको रूबरू करवाएंगे।
करिश्मा कपूर और सैफ अली खान सैफ अली खान ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की हैं। उस हिसाब से करिश्मा कपूर सैफ अली खान की सालि हुईं। पर क्या आप जानते हैं सैफ और करिश्मा ने हम साथ-साथ हैं जैसी कई और फिल्मों में बतौर लीड कपल काम किया है।
रानी मुखर्जी और अजय देवगन जय देवगन ने अभिनेत्री काजोल से शादी की हैं। उस हिसाब से रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी दोनों अजय देवगन की सालि हैं। पर अजय ने रानी मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की हैं और उनकी सालि का नाम रिंकी खन्ना हैं। रिंकी भी एक अभिनेत्री हैं पर वे बॉलीवुड में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाईं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sumeet-vyas-and-ekta-kaul-engagement-photos-will-marry-in-september-3219069/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">फिल्म स्टार सुमित व्यास ने कर ली गर्लफ्रेंड एकता से सगाई, इस दिन लेंगे सात फेरे