पद्मावत
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ के नाम को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म कासीबीएफसी के आदेश के बाद इसका नाम बदला गया। पहले इस फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ रखा गया था। जिसे बदलकर ‘पद्मावत’ किया गया। इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी राजपूत समाज ने आपत्ति जताई थी। फिल्म का जमकर विरोध हुआ। यहां तक कि दीपिका को नाक काटने की धमकी भी दी गई थी। रिलीज के बाद भी फिल्म कई राज्यों में बैन रही। लेकिन फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर सफलता के झंडे गाड दिए।
एस दुर्गा
साउथ फिल्म ‘एस दुर्गा’ का पहले नाम ‘सेक्सी दुर्गा’ नाम रखा गया था। लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसे ‘सेक्सी दुर्गा’ के नाम से पास नहीं किया और मेकर्स को फिल्म का नाम बदलकर ‘एस दुर्गा’ करना पड़ा।
लवयात्री
सलमान के प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म ‘लवयात्री’ के नाम पर भी विवाद हुआ था। पहले इस फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ था। रिलीज से पहले इसके नाम को लेकर विवाद हो गया और धार्मिक भावनाएं आहत होने के आरोप लगे। जिसकी वजह से फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ से ‘लवयात्री’ रखा गया।
रामलीला
संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म को लेकर विवाद हुआ। इस फिल्म का नाम है ‘गोलियों की रासलीला—रामलीला’। इस फिल्म का नाम पहले ‘रामलीला’ था। इस फिल्म में भी दीपिका और रणवीर लीड रोल में थे। फिल्म का नाम सामने आने के बाद ऐसा विवाद कि फिल्म का नाम बदलकर ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ रखना पड़ा।