बॉलीवुड

गलत तरीके से छूने पर जया प्रदा सहित इन 4 एक्ट्रेसेस ने नहीं साधी चुप्पी, आरोपियों को थप्पड़ से सिखाया सबक

आम लड़कियों की तरह कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ जाता है। जया प्रदा, राधिका आप्टे, स्कारलेट विल्सन जैसी एक्ट्रेसेस के साथ जब इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने उत्पीड़क को थप्पड़ रसीद कर सबक सिखाया।

Jun 20, 2021 / 10:51 pm

पवन राणा

,

मुंबई। आम लड़कियों की ही तरह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी कई बार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ जाता है। कई बार छेड़खानी करने वाले लोग उनके सहकर्मी ही होते हैं, तो कभी-कभार भीड़ में छिपे लोग भी ‘गंदी हरकतें’ कर जाते हैं। हालांकि महिला सशक्तिकरण के युग में महिलाएं अब छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करके, तुरंत विरोध करती हैं। कई बार ऐसे वाकए देखने में आए हैं कि एक्ट्रेसेस ने छेड़छाड़ करने वालों को थप्पड़ रसीद कर दिया। आइए जातने हैं ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में—

जया प्रदा

80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जया प्रदा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान साथी कलाकार दिलीप ताहिल को थप्पड़ लगा दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप ताहिल एक सीन के दौरान खुद पर काबू नहीं रख पाए और एक्ट्रेस को कसकर पकड़ लिया। इससे नाराज जया ने दिलीप को थप्पड़ लगाते हुए याद दिलाया कि ये फिल्म है, असल जिंदगी नहीं।

 

राधिका आप्टे

radhika_apte.png

राधिका आप्टे बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। एक्ट्रेस को भी ऐसे ही एक घटना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे एक साउथ फिल्म शूट कर रहीं थीं तो एक मशहूर साउथ इंडियन एक्टर ने उनके पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया था। राधिका ने उनका इरादा भांप लिया था और सबक सिखाने के लिए थप्पड़ रसीद कर दिया।

यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut का खुलासा, पापा से बोलीं- अगर आपने मुझे थप्पड़ मारा तो मैं भी आपको थप्पड़ मारूंगी

स्कारलेट विल्सन

scarlett_wilson.png
https://youtu.be/4pMitySFGZ8

मॉडल स्कारलेट विल्सन ने हिन्दी और साउथ की कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं। ‘बाहुबली’ मूवी के ‘मनोहारी’ सॉन्ग में भी वह नजर आईं थीं। इस गाने की शूटिंग के दौरान उनके सह-कलाकार उमाकांत राय ने उन्हें गलत तरीके से टच कर लिया था। बताया जाता है कि मॉडल ने तुरंत ही उमाकांत को थप्पड़ लगा दिया था।

यह भी पढ़ें : इन बॉलीवुड सेलेब्स से हुई ऐसी ‘गलतियां’ कि प्रतिष्ठा को पहुंचा नुकसान, पिछड़ गए करियर में

गीतिका त्यागी

gitika_taygi.png

‘आत्मा’ और ‘वन बॉय टू’ जैसी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस गीतिका त्यागी भी शारीरिक छेड़छाड़ की शिकार हुई हैं। साल 2014 में उन्होंने सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक कार्यक्रम के दौरान जब सुभाष और उनकी पत्नी बैठे हुए थे, गीतिका और सुभाष में झगड़ा शुरू हो गया। एक्ट्रेस का कहना था कि सुभाष ने उन्हें जबरन छूने की कोशिश की। इसी दौरान एक्ट्रेस ने सुभाष को थप्पड़ रसीद कर दिया। बाद में सुभाष ने अपनी गलती स्वीकार की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गलत तरीके से छूने पर जया प्रदा सहित इन 4 एक्ट्रेसेस ने नहीं साधी चुप्पी, आरोपियों को थप्पड़ से सिखाया सबक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.