14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की मिट्टी में पले बड़े ये 10 मशहूर सितारे, आज देशभर में नाम कर रहे हैं रोशन

आज हम आपको उन्हीं कुछ सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जो राजस्थान के रहने वाले हैं और आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं लिस्ट...

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 05, 2019

Popular Celebrities Born in Rajasthan

Popular Celebrities Born in Rajasthan

बॅालीवुड इंडस्ट्री में हर साल देश के कोने- कोने से नए स्टार्स आते हैं और शोहरत हासिल करते हैं। इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए लोग अपनी जी जान लगा देते हैं। राजस्थान सेभी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद सिनेमाजगत में वो मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको उन्हीं कुछ सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जो राजस्थान के रहने वाले हैं और आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं लिस्ट...

इरफान खान ( Irrfan Khan )

बॅालीवुड के मशहूर स्टार इरफान खान 'हिंदी मीडियम', 'मदारी', 'ब्लैकमेल', 'मकबूल' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनका जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था।

साक्षी तंवर ( Sakshi Tanwar )

टीवी शो 'कहानी घर घर की' से फेमस हुई एक्ट्रेस साक्षी तंवर अलवर की रहने वाली हैं। उन्होंने टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं शो से भी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। इसी के साथ वह आमिर खान की फिल्म दंगल में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।

निम्रत कौर ( Nimrat Kaur )

मशूहर एक्ट्रेस निम्रत कौर पिलानी की रहने वाली हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'एयरलिफ्ट' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय की पत्नी का किरदार अदा किया था। इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं।

कीकू शारदा ( Kiku Sharda )

कॅामेडियन कपिल शर्मा के शो में कीकू शारदा का किरदार किसे याद नहीं है। उनकी कॅामेडी टाइमिंग के लोग दीवाने हैं। लोगों को हंसाने वाले यह स्टार जोधपुर के रहने वाले हैं।

करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra )

टीवी के मशहूर स्टार करणवीर बोहरा जोधपुर के रहने वाले हैं। वह 'कसौटी जिंदगी की', 'सौभाग्यवती भव', 'नागिन' जैसे चर्चित टीवी शोज में काम कर चुके हैं। इसी के साथ वह 'बिग बॅास' के आखिरी सीजन में भी बतौर पार्टिसिपेंट नजर आ चुके हैं।

नकुल मेहता ( nakuul mehta )

'इश्कबाज' से मशहूर हुए स्टार नकुल मेहता उदयपुर के रहने वाले हैं। वह इससे पहले टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा- मीठा प्यारा प्यारा' में नजर आ चुके हैं।

शमा सिकंदर ( Shama Sikander )

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शमा सिंकदर मकराना की रहने वाली हैं। वह इन दिनों वेबसीरीज में नजर आ रही हैं।

स्मिता बंसल ( Smita Bansal )

टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल 'बालिका वधू' से चर्चा में आई थी। इससे पहले भी वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।बता दें स्मिता जयपुर की रहने वाली हैं।

चित्रांगदा सिंह ( Chitrangada Singh )

मशहूर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह इंडस्ट्री की हॅाट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह कई मशहूर फिल्में जैसे बाजार देसी बायॅज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस जोधपुर की रहने वाली हैं।

सुमीत व्यास ( Sumeet Vyas )

वेबसीरीज से चर्चा में आए एक्टर सुमीत व्यास आज मीडिया इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। वह जोधपुर के रहने वाले हैं। सुमीत 'रूममेट', 'ट्रिप्लिंग' जैसे वेब शोज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा हाल में उन्होंने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुके हैं।