बॉलीवुड

बीमारियों पर बनी इन 10 फिल्मों ने खूब रुलाया दर्शकों को, बॉक्स आॅफिस पर भी मचाया धमाल

बीमारियों पर आधारित टॅाप 10 हिंदी फिल्मों के बारे में जानते है।

Apr 14, 2018 / 04:48 pm

Riya Jain

disease movies

बीमारियों को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब रुलाया। इन्हीं में से 10 मूवीज ऐसी हैं जिन्होंने शानदार कमाई भी की। हाल ही में रिलीज हुई वरूण धवन की फिल्म ‘आॅक्टोबर’ में भी इसी तरह की थीम का उपयोग किया गया।

‘ऑक्टोबर’ में बनिता के साथ एक हादसा हो जाता है जिसके बाद वह कोमा में चली जाती हैं। इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर होती हैं। लेकिन अंत में उनका देहांत हो जाता है। फिल्म काफी इमोशनल है। तो आइए बीमारियों पर आधारित टॅाप 10 हिंदी फिल्मों के बारे में जानते है।:

पा
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है फिल्म ‘पा’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक 12 साल के बच्चे का किरदार अदा करते हैं जिसे progeria नाम की बीमारी होती है। यह एक ऐसी रेयर बीमारी है जिसमें कम उम्र में ही इंसान बूढ़ा हो जाता है। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया। इस फिल्म को ना केवल समीक्षकों की तारीफें मिलीं बल्कि बॉक्स आॅफिस पर भी इसका प्रदर्शन अच्छा रहा।

barfi

बर्फी
रणबीर कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक ‘बर्फी’, एक ऐसे शख्स की कहानी है जो बचपन से गूंगा और बहरा होता है। उसकी मुलाकात दिमागी हालत से बच्ची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से होती है। फिर वो कैसे उसे संभालता है और उससे प्यार कर बैठता है यह फिल्म इसी स्टोरी पर आधारित है। ये मूवी रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

kal ho naa ho

कल हो ना हो
शाहरुख खान की वो फिल्म जिसे देख आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल हो ना हो’ एक एसी लव स्टोरी है जिसमें हीरो अपनी आखों के सामने अपनी हिरोइन की शादी किसी और शख्स से करवा देता है क्योंकि उसे कैंसर होता है। लव, इमोशन और गंभीर बीमारी के इस ताने—बाने ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया। इस मूवी ने बॉक्स आॅफिस पर भी धमाल मचाया।

anand

आनंद
‘आनंद’ राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म है। इस फिल्म में राजेश खन्ना को कैंसर हो जाता है। कहा जाता है कि ‘कल हो ना हो’ इसी फिल्म का रीमेक है।इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था।

gajini

गजनी
आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ 2008 की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर खान को शॅार्ट टर्म मेमोरी लॅास होता है जिसकी वजह से वह बार—बार यादाश्त खो बैठता है। अब इस हालत में वह किस तरह अपनी गर्लफ्रेंड की मौत का बदला लेता है यह फिल्म उसपर आधारित है। फिल्म ने जमकर कमाई की।इस फिल्म को ए आर मुरुगाडोस ने डायरेक्ट किया है।

hichki

हिचकी
2018 की फिल्म ‘हिचकी’ रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म है। इस फिल्म से उन्होंने कई सालों बाद बॅालीवुड में कमबैक किया है। फिल्म की कहानी एक टीचर पर आधारित होती है जिसे Tourette’s syndrome यानि बात-बात पर हिचकी लेने की आदत होती है। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है।इस फिल्म का निर्देशन सिद्धाक्थ पी मल्होत्रा ने किया है।


black

ब्लेक
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लेक’ के बारे में कौन नहीं जानता। इस फिल्म ने कई अवॅार्ड्स अपने नाम किए। फिल्म में अमिताभ एक अंधे टीचर का किरदार अदा करते हैं वहीं रानी एक अंधी स्टूडेंट की भूमिका निभाती हैं।इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

taare zameen par

तारे जमीन पर

आमिर खान की हिट फिल्मों में से एक रही तारे जमीन पर। इस फिल्म का निर्देशन खुद आमिर ने किया है। फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी ने मुख्य भूमिका निभाई है।फिल्म में उन्होंने 8 साल के बच्चे का किरदार अदा किया है जो की dyslexic होते हैं।इस फिल्म ने कई बड़े अवॅार्ड्स जीते थे।


my name is khan

माई नेम इज खान
शाहरुख खान और काजोल की ब्लॅाकबस्टर हिट फिल्म ‘माई नेम इज खान’ मजहब पर हुई लड़ाई की कहानी है जिसमें शाहरुख को Asperger’s syndrome नाम की बीमारी होती है। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था।

 

sadma
सदमा
श्रीदेवी की फिल्म ‘सदमा’ देख आज भी आखें भर आती हैं। इस फिल्म में वह पागल का किरदार अदा करती हैं। श्रीदेवी के अलावा फिल्म में कमल हासन भी मुख्य किरदार निभाते हैं।इस फिल्म का निर्देशन बलू महेंद्र ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बीमारियों पर बनी इन 10 फिल्मों ने खूब रुलाया दर्शकों को, बॉक्स आॅफिस पर भी मचाया धमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.