बॉलीवुड

Top 10 Moives 2017: इन 10 फिल्मों ने पहले ही दिन तोड़ दिए बॉक्स आॅफिस के रिकॉर्ड

2017 में बॉक्स ऑफ़िस पर बड़े स्टार्स की फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हो सकीं तो नए सितारों ने जमकर ताल ठोकी।

Dec 30, 2017 / 06:43 pm

पवन राणा

Bollywood movies Sequels

सलमान ख़ान की फ़िल्म टाइगर ज़िंदा है की रिलीज़ के साथ ही साल 2017 में बॉक्स ऑफ़िस की तस्वीर साफ़ हो गयी। ये साल की आख़िरी रिलीज़ है। 2017 की शुरुआत भले ही ठंडी रही हो, मगर इसका अंत धमाकेदार रहा।

अगर इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्मों के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस पर ग़ौर करें तो नए एक्टर्स में वरुण धवन ने कमाल की ग्रोथ की है। उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हुईं और दोनों ने ही 100 करोड़ से ज़्यादा कलेक्शन किया। टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस की लिस्ट में भी ये शामिल हुई हैं। वहीं, अक्षय कुमार की भी दो फ़िल्में आयीं और दोनों ही इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

इन दोनों के अलावा सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान और अजय देवगन की फ़िल्में टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड लिस्ट में शामिल हैं। मगर, इस लिस्ट की टॉपर तो बाहुबली2- द कंक्लूज़न है। हम आपको बताते है इस बीतते हुए साल के Top 10 Opening Day Collection की पूरी लिस्ट –

1. बाहुबली2- द कंक्लूज़न- 41 करोड़
2. टाइगर ज़िंदा है- 34.10 करोड़
3. गोलमाल अगेन- 30.14 करोड़
4. ट्यूबलाइट- 21.15 करोड़
5. रईस- 20.42 करोड़
6. जुड़वां2- 16.10 करोड़
7. जब हैरी मेट सेजल- 15.25 करोड़
8. जॉली एलएलबी2- 13.20 करोड़
9. टॉयलेट एक प्रेम कथा- 13.10 करोड़
10. बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 12.25 करोड़

आने वाले साल में भी ऐसी ही फिल्मों की बानगी देखने को मिल सकती है। फिल्म समीक्षकों की मानें तो कुछ फिल्में अपनी स्टार कास्ट और कंटेंट की वजह से आने वाले साल में धमाल कर सकती हैं। ऐसी फिल्मों की फेहरिस्त में अक्षय कुमार की दो मूवीज हैं। पहली पैडमैन और दूसरी 2.0 मूवी। पैडमैन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जबकि 2.0 को अप्रैल में रिलीज किया जा सकता है।

लंबे समय से अटकी मूवी पदमावती भी 2018 में रिलीज होेगी। इस मूवी को लेकर पहले से ही दर्शकों में क्रेज है। अब ये कयास लगाया जा रहा है कि इतनी कंट्रोवर्सी से मिली लाइमलाइट का फायदा मूवी को जरूर मिलेगा। दर्शक इस मूवी को उत्सुकतावश अथवा स्टार फॉलोविंग के चलते देखने जा सकते हैं। कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर ये मूवी 2018 की सबसे पहली बड़ी फिल्म बन जाए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Top 10 Moives 2017: इन 10 फिल्मों ने पहले ही दिन तोड़ दिए बॉक्स आॅफिस के रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.